22301/02 हावडा न्यु जलपाईगुड़ी हावडा वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चलाई जाएगी। इस गाड़ी का उद्धाटन दिनांक 30 जनवरी को हावडा से किया जाएगा।

दपुरे SER में दो नई त्रिसाप्ताहिक गाड़ियाँ, सम्बलपुर शालीमार सम्बलपुर और पुरी जालेश्वर पुरी शुरू की जाएगी।
20832 सम्बलपुर शालीमार त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार को चलेगी और वापसी में 20831 शालीमार सम्बलपुर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी। इस गाड़ी का उद्धाटन मा. रेलमंत्री जी दिनांक 29 दिसम्बर को भुबनेश्वर से करेंगे।



08416/15 पुरी जालेश्वर पुरी प्रतिदिन विशेष मेमू का उद्धाटन मा. रेलमंत्री जी दिनांक 29 दिसम्बर को भुबनेश्वर से करेंगे। पूर्व में यह गाड़ी 68442/41 क्रमांक से पुरी – भद्रख के बीच चलती थी, इसे जलेश्वर तक विस्तारीत कर आधुनिक मेमू रूप में पुनर्स्थापित किया जा रहा है।
