Uncategorised

खुशखबर : बांद्रा दोंडायचा एक्सप्रेस को मिला भुसावल तक विस्तार

The newly launched Special Train No. 09051/52 Dondaicha-Mumbai Central Express has now been extended to Bhusawal, Minister of State for Railways Smt. Darshana Zardosh tweeted.Very Good Decision For Khandesh Region : दर्शना जरदोश

नई लॉन्च की गई स्पेशल ट्रेन नंबर 09051/52 दोंडाइचा-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस का अब भुसावल तक विस्तार किया गया है। दर्शना जरदोश ने ट्वीट किया खानदेश क्षेत्र के लिए बहुत अच्छा फैसला

उपरोक्त ट्वीट रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश का है। यह गाड़ी विद्यमान “खान्देश एक्सप्रेस ” के अलावा रहेगी।

साथ ही,

भुसावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस की संरचना में स्थायी विस्तार

रेलवे ने 1.1.2023 से स्थायी आधार पर भुसावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में एक एसी-2 टीयर, तीन एसी-3 टीयर और एक शयनयान श्रेणी के डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 19003/19004 के लिए संशोधित संरचना: एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टीयर, एक एसी-2 टीयर, 6 एसी-3 टीयर, 9 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

दोनों ट्रेनों के वेटिंग लिस्ट के यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन में चढ़ने से पहले अपने पीएनआर की स्थिति की जांच कर लें।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s