06 जनवरी 2023, शुक्रवार, पौष, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2079
जयपुर बांदीकुई रेल खण्ड में खातीपुरा स्टेशन पर ब्लॉक लिया जा रहा है। निम्नलिखित परिपत्रक देखें।



निम्नलिखित रेल ब्लॉक फरवरी माह में जोधपुर – मेड़तारोड खण्ड पर पीपाड़ रोड़ से राई का बाग़ पैलेस के बीच रहेगा।

पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ
1: 14823/24 रेवाड़ी जोधपुर रेवाड़ी दिनांक 07 से 20 फरवरी तक रद्द
2: 09704/03 रेवाड़ी सीकर रेवाड़ी दिनांक 07 से 20 फरवरी तक रद्द
3: 14892/91 हिसार जोधपुर हिसार दिनांक 06 से 19 फरवरी तक रद्द
4: 14813/14 जोधपुर भोपाल जोधपुर दिनांक 07 से 20 फरवरी तक रद्द
5: 22977/78 जयपुर जोधपुर जयपुर दिनांक 07 से 20 फरवरी तक रद्द
6: 04845/46 जोधपुर बिलाड़ा जोधपुर दिनांक 06 से 19 फरवरी तक रद्द
अंशतः रद्द गाड़ियाँ
14721 जोधपुर भटिंडा प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 07 से 18 फरवरी तक जोधपुर से मेड़तारोड के बीच रद्द रहेगी। साथ ही 14722 अबोहर से जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 फरवरी तक मेड़तारोड से जोधपुर के बीच रद्द रहेगी।
22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 07 से 18 फरवरी तक जोधपुर से डेगाना के बीच रद्द रहेगी। साथ ही 22422 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 08 से 19 फरवरी तक जोधपुर से डेगाना के बीच रद्द रहेगी।
