Uncategorised

मध्य रेल CR के भुसावल, नागपुर एवं सोलापुर मण्डल में विभिन्न खण्डों पर रेल ब्लॉक्स के चलते यात्री गाड़ियाँ बाधित

भुसावल मण्डल में रेल ब्लॉक

भुसावल मंडल के खंडवा – भुसावल खंड में (एन आय) कार्य के चलते कुछ गाडी रद्द और कुछ गाडी के मार्ग में परिवर्तन

मध्य रेलवे भुसावल मंडल के खंडवा – भुसावल खंड में (एन आय) कार्य का प्रावधान किया गया है,
जिसमें खंडवा के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर यात्री गाड़ियोंके आवागमन के लिए, अप मालगाड़ी लाइन के आइसोलेशन का प्रावधान, अप और डाउन मालगाड़ी लाइन पर ट्रैक सर्किट का प्रावधान है
जिसमें (एन आई) कार्य दिनांक 08.01.2023 को 09.50 बजे से 09.01.2023 को 21.50 बजे तक संचालित किया जाएगा।

ट्रेन संचालन पर प्रभाव इस प्रकार होगा:

रद्द की गई ट्रेनें :- (JCO का अर्थ है, जर्नी कमिन्सिंग ऑन) गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने की तिथि

1) ट्रेन संख्या -11115 – भुसावल – इटारसी एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -07.01.2023 और 08.01.2023 रद्द कर दी गई है
2)ट्रेन संख्या -11116 – इटारसी – भुसावल एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक 08.01.2023 और 09.01.2023 कर दी गई है
3)ट्रेन संख्या -11127 – भुसावल – कटनी एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -07.012023 और 08.01.2023 रद्द कर दी गई है
4) ट्रेन संख्या -11128 – कटनी – भुसावल एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है
5) ट्रेन संख्या – 05689/05686 – खंडवा – बीर- खंडवा जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है
6) ट्रेन संख्या – 05685/05692 – खंडवा – बीर- खंडवा जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है
7) ट्रेन संख्या – 05691/05690 – खंडवा – बीर- खंडवा जेसीओ दिनांक -08.012023 और 09.01.2023 रद्द कर दी गई है

गाडी के मार्ग मे बदल :-
1) ट्रेन संख्या -19045-सूरत – छपरा- एक्सप्रेस जेसीओ-09.01.2023 को – रतलाम – नागदा – भोपाल के रास्ते जायेगी
2) ट्रेन संख्या -19046- छपरा -सूरत – एक्सप्रेस जेसीओ-08.01.2023 को – भोपाल – नागदा – रतलाम के रास्ते जायेगी
3) ट्रेन संख्या -12752- जम्मू तवी – नांदेड – एक्सप्रेस जेसीओ-08.01.2023 को – इटारसी-जुझारपुर- -बडनेरा- नरखेर-अकोला के रास्ते जायेगी।

सोलापुर मण्डल में रेल ब्लॉक

कोपरगाँव और कान्हेगाँव के बीच एन आय, नॉन एन आय और डबल लाइन यार्ड रिमोल्डिंग का कार्य

कोपरगाँव और कान्हेगांव के बीच एन आय, नॉन एन आय और डबल लाइन कोपरगाँव का यार्ड रिमॉडलिंग कार्य का प्रावधान किया गया है,
जिसमें दौंड मनमाड खंड में कोपरगांव और कान्हेगांव के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, सोलापुर मंडल पर कोपरगांव यार्ड की रीमॉडलिंग के साथ दोहरी लाइन कार्य हेतु दिनांक 03.01.2023 से 23.01.2023 प्री एन आय कार्य के लिए ब्लॉक का निर्णय लिया गया है

ट्रेन संचालन पर प्रभाव इस प्रकार होगा :

रद्द की गई ट्रेनें :-
1) ट्रेन संख्या -22147 – दादर साईनगर शिरडी एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -06.01.2023, 13.01.2023 और 20.01.2023 रद्द कर दी गई है।
2) ट्रेन संख्या -22148 – साईनगर शिरडी दादर एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक 07.01.2023, 14.01.2023 और 21.01.2023 रद्द कर दी गई है।
3) ट्रेन संख्या -12131 – दादर साईनगर शिरडी एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -23.01.2023 रद्द कर दी गई है।
4) ट्रेन संख्या -12132 – साईनगर शिरडी दादर एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -24.01.2023 रद्द कर दी गई है।
5) ट्रेन संख्या -01135 – भुसावल दौंड मेमू जेसीओ दिनांक -05.01.2023, 12.01.2023 और 19.01.2023 रद्द कर दी गई है।
6) ट्रेन संख्या -01136 – दौंड भुसावल मेमू जेसीओ दिनांक -05.01.2023, 12.01.2023 और 19.01.2023 रद्द कर दी गई है।
7) ट्रेन संख्या -11039 – कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक -21.01.2023, 22.01.2023 और 23.01.2023 रद्द कर दी गई है।
8) ट्रेन संख्या -11040 – गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक –21.01.2023, 22.01.2023 और 23.01.2023 रद्द कर दी गई है।

9) 11409 दौंड निजामाबाद डेमू दिनांक 10 से 24 जनवरी तक और वापसी में 11410 निजामाबाद पुणे डेमू दिनांक 12 से 26 जनवरी तक रद्द रहेगी।

निम्नलिखित गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग की जगह परावर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

नागपुर मण्डल में रेल ब्लॉक

नागपुर मंडल द्वारा जनवरी 2023 में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विभिन्न प्रकार के मेंटेनेंस ब्लॉक
नागपुर मंडल द्वारा जनवरी 2023 में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विभिन्न प्रकार के मेंटेनेंस ब्लॉक संचालित करने की स्वीकृति दी गयी है, इन कार्यों को सुगम बनाने के लिए ट्रेनों को निरस्त एवं यात्री ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेट किया जायेगा.

रद्द की गई गाड़ियाँ:-
1) ट्रेन संख्या – 01315 – वर्धा बल्हारशाह मेमू जेसीओ दिनांक -07.01.2023, 08.01.2023, 14.01.2023, 15.01.2023, 21,01.2023, 22.01.2023, 28.01.2023 & 29.01.2023 रद्द कर दी गई है।

2) ट्रेन संख्या – 01316 – बल्हारशाह वर्धा मेमू जेसीओ दिनांक 07.01.2023, 08.01.2023, 14.01.2023, 15.01.2023, 21.01.2023, 22.01.2023, 28.01.2023 & 29.01.2023 रद्द कर दी गई है।

3) ट्रेन संख्या – 01372 – वर्धा अमरावती मेमू जेसीओ दिनांक 07.01.2023, 08.01.2023, 14.01.2023, 15.01.2023, 21. 01.2023, 22.01.2023, 28.01.2023 & 29.01.2023 रद्द कर दी गई है।

4) ट्रेन संख्या 01371 – अमरावती वर्धा मेमू जेसीओ दिनांक 07.01.2023, 08.01.2023, 14.01.2023, 15.01.2023, 21. 01.2023, 22.01.2023, 28.01.2023 & 29.01.2023 रद्द कर दी गई है।

5) ट्रेन संख्या – 01367- बडनेरा नरखेड मेमू जेसीओ दिनांक 07.01.2023, 08.01.2023, 14.01.2023, 15.01.2023, 21.01.2023, 22.01.2023, 28.01.2023 & 29.01.2023 रद्द कर दी गई है।

6) ट्रेन संख्या – 01368 – नरखेड बडनेरा मेमूजेसीओ दिनांक 07.01.2023, 08.01.2023, 14.01.2023, 15.01.2023, 21.01.2023, 22.01.2023, 28.01.2023 & 29.01.2023 रद्द कर दी गई है।

ट्रेन संख्या 01373 वर्धा नागपुर पैसेंजर रविवार को गाड़ी क्रमांक 01316 के रेक आने के बाद वर्धा से नागपुर के लिए चलाई जाएगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s