07335 बेलगावी मानुगुरु प्रतिदिन विशेष एक्सप्रेस दिनांक 17 जनवरी से 30 मार्च तक चलाई जाएगी वापसी में 07336 मानुगुरु बेलगावी प्रतिदिन विशेष एक्सप्रेस दिनांक 18 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी। गाड़ी की संरचना में, 01 वातानुकूल टू टियर, 01 वातानुकूल थ्री टियर, 06 स्लीपर, 02 द्वितीय श्रेणी अनारक्षित एवं 02 एसएलआर ऐसे कुल 12 कोच रहेंगे।

ज्ञात रहे, यह 11303/11304 कोल्हापुर मानुगुरु कोल्हापुर एक्सप्रेस संक्रमणपूर्व काल का रूपांतरण है और हो सकता है कोल्हापुर स्टेशन विकास के बाद इसे पुराना सम्पूर्ण मार्ग बहाल कर दिया जाए। निम्नलिखित समयसारणी देखिए,
