
20925 सुरत – अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 19 जनवरी से और 20926 अमरावती – सुरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 20 जनवरी से त्रिसाप्ताहिक चलने लग जाएगी। फिलहाल यह गाड़ियाँ सप्ताह में दो दिन फेरे लगा रही है।

20925 सुपरफास्ट इंटरसिटी दिनांक 19 जनवरी से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को सुरत से अमरावती के बीच चलेगी। वापसी में 20926 दिनांक 20 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को अमरावती से सुरत के बीच चलाई जाएगी। ज्ञात रहे, यह गाड़ी संक्रमनपूर्व काल मे इन्ही दिनों को चलाई जाती थी, जिसे अब पूर्णतः बहाल किया गया है। खुशी की बात और भी है, यात्रिओंकी पुरजोर माँग के चलते इन गाड़ियोंमे अब दो स्लीपर कोच भी लगाए जाने लगे है।
यह खबर पश्चिम रेलवे के मुम्बई मण्डल व्यवस्थापक DRM के ट्विटर अकाउंटसे प्रस्तुत की गई है।