रामेश्वरम स्टेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे को पामबन रेलवे पुलिया पार करना होता है। इस पुल रखरखाव अभी जारी है और रेलोंका आवागमन बन्द किया गया है। यह रद्दीकरण अवधि आगे सूचना दिए जाने तक जारी रहेगी।
निम्नलिखित परिपत्रक यह बताता है, 33 गाड़ियाँ जो रामेश्वरम पहुंचती थी य्या वहाँ से निकलती थी उन्हें निकटतम स्टेशन तक ही ले जा कर समाप्त किया गया है। परिपत्रक में स्टेशनोंके कोड का उपयोग किया है।
RMM याने रामेश्वरम, MMM मण्डपम, RMD रामनाथपुरम। यात्रीगण से निवेदन है, इस मार्ग पर यात्रा कर रहे है, तो निम्नलिखित सूचना का ध्यान रखें और उस तरह अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।
