19 जानेवारी 2023, माघ, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2079
दमरे के वरिष्ठ विभागीय तांत्रिक अभियंता के द्वारा जारी पत्रानुसार, दमरे से जल्द ही काचेगुड़ा – बेंगलुरु, सिकंदराबाद – तिरुपति और सिकंदराबाद – पुणे के बीच वन्देभारत शुरू की जानेवाली है।

सिकंदराबाद, तिरुपति और काचेगुड़ा मेंटेनेंस डिपो के कर्मियोंको और इनसे सम्बन्धित मण्डल कार्यालय से, ICF चेन्नई के निकट बेसिन ब्रिज जंक्शन और शकूरबस्ती उत्तर रेलवे में वन्देभारत ट्रेनसेट की देखभाल का प्रशिक्षण लेने हेतु भेजा जाएगा। साथ ही उपरोक्त स्टेशनोंको वन्देभारत ट्रेनसेट की देखभाल हेतु आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की तैयारी भी करने की हिदायतें दे दी गयी है।
😊 सिकंदराबाद – पुणे वन्देभारत, मध्य रेल में चलने वाली पहली वन्देभारत एक्सप्रेस हो सकती है। वैसे कहने को नागपुर – बिलासपुर वन्देभारत है, लेकिन मध्य रेल के ज्यादा क्षेत्र को पुणे से वाड़ी तक व्यापने वाली यह गाड़ी का ज्यादातर रन मध्य रेल क्षेत्र से गुजरेगा।