भुसावल मण्डल में चलनेवाले तकनीकी कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियाँ देरी से पहुंचने वाली है।
11121 भुसावल वर्धा एक्सप्रेस JCO 20 जनवरी को वर्धा स्टेशन पर रात 21:00 की जगह रात 21:15 को पहुचेगी।
11122 वर्धा भुसावल एक्सप्रेस JCO 20 जनवरी को भुसावल स्टेशन पर सुबह 07:25 की जगह रात 07:45 को पहुचेगी।
11113 देवलाली भुसावल एक्सप्रेस JCO 20 जनवरी को भुसावल स्टेशन पर दोपहर 12:15 की जगह दोपहर 12:40 को पहुचेगी।
11114 भुसावल देवलाली एक्सप्रेस JCO 20 जनवरी को देवलाली स्टेशन पर रात 22:45 की जगह रात 23:15 को पहुचेगी।

ज्ञात रहे, यह केवल गन्तव्यों पर पहुंचने के और केवल 20 जनवरी को चलनेवाली गाड़ियोंके समयोंमे ही अस्थायी बदलाव किये गए है, गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशनोंसे लेकर गन्तव्यों के अलावा सभी स्टेशनोंपर नियमित समयसारणी अनुसार ही चलेगी।