20 जानेवारी 2023, माघ, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2079
यात्रिओंकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुम्बई सेंट्रल – गांधीनगर कैपिटल के बीच चलनेवाली 20901/02 को बोरीवली स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया है। गाड़ी दोनोंही दिशाओं में 23 जनवरी से रुकना शुरू हो जाएगी। साथ ही समयसारणी में भी कुछ बदलाव हुए है, कृपया निम्नलिखित परिपत्रक देखिए।

यात्रीगण, मुम्बई सेंट्रल – गांधीनगर कैपिटल के बीच चलनेवाली 20901/02 गाड़ी अब बुधवार को नही चलेगी। पहले यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन चल के प्रत्येक रविवार को नही चलाई जा रही थी। यात्रिओंका आग्रह था, गाड़ी रविवार को भी चले। चूँकि अभी वन्देभारत ट्रेनसेट के अतिरिक्त रैक उपलब्ध न होने के कारण सप्ताह में किसी भी एक दिन रखरखाव के लिए गाड़ी को विश्राम देना आवश्यक है अतः यह विश्राम रविवार की जगह अब बुधवार को रहेगा। ज्ञात रहे, यह परिचालन दिन का बदलाव 30 मई 2023 से लागू किया जाएगा।