Uncategorised

पश्चिम रेलवे ने उठाए यात्री सुविधाभिमुख कदम ; लोकप्रिय गाड़ियोंमे चलाए जाएंगे अतिरिक्त कोचेस

23 जानेवारी 2023, सोमवार, माघ, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, विक्रम संवत 2079

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एक जोड़ी ट्रेन में अस्‍थाई रूप से तथा रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर गुजरने वाली 09 जोड़ी ट्रेनों स्‍थाई रूप से अतिरिक्‍त कोच की सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा रही है। यह सुविधा ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए उपलब्‍ध करवाई जा रही है। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है :-

अस्‍थाई कोच की सुविधा

  1. गाड़ी संख्‍या 20917 इंदौर पुरी एक्‍सप्रेस में 06 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक तथ गाड़ी संख्‍या 20918 पुरी इंदौर एक्‍सप्रेस में 09 फरवरी, 2023 से 03 मार्च, 2023 तक स्‍लीपर श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।

स्‍थाई कोच की सुविधा

  1. गाड़ी संख्‍या 12227 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्‍सप्रेस में 02 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12228 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल
    दुरंतो एक्‍सप्रेस में 03 फरवरी, 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  2. गाड़ी संख्‍या 12239 मुम्‍बई सेंट्रल हिसार दुरंतो एक्‍सप्रेस में 05 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12240 हिसार मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 07 फरवरी, 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच
    लगेगा।
  3. गाड़ी संख्‍या 22209 मुम्‍बई सेंट्रल नई दिल्‍ली दुरंतो एक्‍सप्रेस में 03 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 22210 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल दुरंतो एक्‍सप्रेस में 04 फरवरी, 2023 से सेकंड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  4. गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में 06 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 12918 निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्‍सप्रेस में 11 फरवरी, 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  5. गाड़ी संख्‍या 20945 एकता नगर हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस में 08 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 20946 हज़रत निजामुद्दीन एकता नगर एक्‍सप्रेस में 07 फरवरी, 2023 से फर्स्‍ट एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  6. गाड़ी संख्‍या 19333 इंदौर बीकानेर एक्‍सप्रेस में 04 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर एक्‍सप्रेस में 05 फरवरी, 2023 से एक थर्ड एसी एवं एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  7. गाड़ी संख्‍या 19320 इंदौर वेरावल एक्‍सप्रेस में 07 फरवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19319 वेरावल इंदौर एक्‍सप्रेस में 08 फरवरी, 2023 से थर्ड एक थर्ड एसी एवं एक स्‍लीपर श्रेणी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  8. गाड़ी संख्‍या 22933 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस में 06 मार्च, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस
    एक्‍सप्रेस में 07 मार्च, 2023 से एक फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  9. गाड़ी संख्‍या 20941 बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍सप्रेस में 03 मार्च, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 20942 गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 05 मार्च, 2023 से फर्स्‍ट एसी कम थर्ड एसी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s