यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, 11025/26 भुसावल पुणे भुसावल हुतात्मा एक्सप्रेस दिनांक 28 जनवरी से 31 मार्च तक अर्थात दो महीने के लिए रद्द की जा रही है। मुम्बई मण्डल के कर्जत स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य शुरू किया जाएगा उसी के लिए यह निरस्तीकरण घोषित हुवा है। यूँ तो इस मार्ग से चलनेवाली और भी गाड़ियाँ है, जिसका तपसिल अभी आने को हे।

इसमे रेल प्रशासन बजाय सम्पूर्ण निरस्तीकरण करें, इस गाड़ी को भुसावल से पुणे के बीच मनमाड़, दौंड कॉर्ड होकर परिचालित कर सकता है। चूँकि 50% से भी ज्यादा यात्री भुसावल से सीधे पुणे के बीच यात्रा करनेवाले होते है और गाड़ी एक इन्टरसिटी वर्ग में समाहित है ऐसी स्थिति में गाड़ी पूर्ण रद्द हो यह यात्रिओंके लिए काफी पीड़ादायक हो सकता है।