आज सुबह 11 बजे से मण्डल एवं क्षेत्रीय अधिकारोंके साथ यह घाट परीक्षण शुरू हुवा जो अभी थोड़ी ही देर पहले सफलता के साथ सम्पन्न हुवा।
पहला परीक्षण थल घाट का था। वन्देभारत मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 11:25 को निकली, और बिना कहीं रुके कल्याण स्टेशन पर मात्र 39 मिनट में 12:04 को पहुंची। इस रन में उसने लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर पवन एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा एक्सप्रेस को ओवरटेक किया। थल घाट चढ़कर गाड़ी 13:20 को इगतपुरी पहुंची। गाड़ी तुरन्त ही 14:20 को वापिस कल्याण की ओर रवाना हुई। उसका अगला मिशन भोर घाट सर करना जो था।

कल्याण में दूसरे भोर घाट परीक्षण के लिए उसे कर्जत – खन्ड़ाला – लोनावला जाना था। इगतपुरी से 14:20 को निकली वन्देभारत, 15:40 को कल्याण पहुंची। 15:48 को मिशन भोर घाट शुरू हुवा। कल्याण 15:48, अम्बरनाथ 15:54, बदलापुर 15:58। कर्जत 16:37 और भोर घाट चढ़कर 17:18 को खन्ड़ाला पहुंच गई। अगला पड़ाव लोनावला 17:30 को पहुंची और परीक्षण पूरा हुवा। इस तरह वन्देभारत एक्सप्रेस दोनोंही घाट में गाड़ी की गति और स्थिरता अपने पार्किंग ब्रेक्स की परीक्षा से साथ 100% उत्तीर्ण हुई। 17:39 को अपनी वापसी यात्रा शुरू की।
यह सारी नैरेशन, रेल फैन ईशान दाते और नावेद जी के सहयोग से उपलब्ध कराया गया है।