Uncategorised

विभिन्न जगहोंपर कार्य के चलते ‘रेल ब्लॉक्स’

18 फरवरी 2023, शनिवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी/चतुर्दशी, विक्रम संवत 2079

1: पश्चिम मध्य रेलवे WCR ने कोटा मंडल के बयाना स्टेशन पर सेंट्रल इंटरलॉकिंग चालू करने के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित यात्री सेवाओं को रद्द करने की सूचना दी है।

• 22 फरवरी, 2023 को एर्नाकुलम जंक्शन से 05.15 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्या 22655 एर्नाकुलम – हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

• 24 फरवरी, 2023 को हजरत निजामुद्दीन से 05.00 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्या 22656 हजरत निजामुद्दीन – एर्नाकुलम जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

• 22 फरवरी, 2023 को 14.40 बजे को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22633 तिरुवनंतपुरम – हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

• 24 फरवरी, 2023 को 22.15 बजे हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22634 हजरत निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

• 25 फरवरी, 2023 को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 00.50 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्या 22653 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

• 27 फरवरी, 2023 को हजरत निजामुद्दीन से 05.00 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्या 22654 हजरत निजामुद्दीन – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

2: दक्षिण पश्चिम रेलवे SWR ने बेंगलुरु मंडल के हीलालिगे-कार्मेलाराम सेक्शन के बीच ट्रैक दोहरीकरण कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग / इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण निम्नलिखित यात्री सेवाओं के परिचालन में बदलाव को अधिसूचित किया है

 ट्रेन नंबर 16529 सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु – कराइकल एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी, 2023 को 07.30 बजे सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु से रवाना होगी, इसे बैयप्पनहल्ली, बंगारपेट, जोलारपेट्टई जंक्शन, तिरुपत्तूर और सेलम के रास्ते चलाया जाएगा। बेलान्दूर रोड, होसुर, केलामंगलम, पेरियानागथुनई, रायक्कोट्टई, मारंडहल्ली, पालक्कोडु, धर्मपुरी, सिवाडी, मुत्तमपट्टी, तोपुर, करुवल्ली, सेम्मनदपट्टी और ओमालुर यह स्टोपेजेस रद्द होंगे।

 19 और 20 फरवरी 2023 को 05.20 बजे कराईकल जंक्शन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 16530 कराईकल – सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया टर्मिनस बेंगलुरु एक्सप्रेस को सलेम, तिरुपत्तूर, जोलारपेट्टई जंक्शन, बंगारापेट और बैयप्पनहल्ली के रास्ते ओमालुर, सेम्मनदपट्टी, करुवल्ली, तोपुर पर रोक कर चलाया जाएगा। मुट्टमपट्टी, सिवाडी, धर्मपुरी, पलक्कोडु, मारनदहल्ली, रायक्कोट्टई, पेरियानागथुनै, केलामंगलम, होसुर, अनेकल रोड, हीलालिगे, कार्मेलाराम और बेलंदूर रोड यह स्टोपेजेस रद्द होंगे।

 ट्रेन नंबर 12677 क्रांतिवीर सांगोल्ली रायण्णा बेंगलुरु – एर्नाकुलम जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी, 2023 को केएसआर बेंगलुरु से 06.10 बजे छूटने के बाद बैयप्पनहल्ली, बंगारपेट, जोलारपेट्टई जंक्शन, तिरुपत्तूर और सलेम के रास्ते चलेगी और कार्मेलाराम, होसुर और धर्मपुरी स्टोपेजेस रद्द रहेंगे।

 ट्रेन नंबर 12678 एर्नाकुलम जंक्शन- क्रांतिवीर सांगोल्ली रायण्णा बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 और 20 फरवरी, 2023 को एर्नाकुलम जंक्शन से 09.10 बजे प्रस्थान करती है, इसे सलेम, तिरुपत्तूर, जोलारपेट्टई जंक्शन, बंगारापेट और बैयप्पनहल्ली के रास्ते चलाया जाएगा। धर्मपुरी, होसुर और कार्मेलाराम यह स्टोपेजेस रद्द रहेंगे।

3: पुदुकाड और त्रिशूर स्टेशनों में इंजीनियरिंग कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित यात्री सेवाओं के परिचालन में बदलाव किए गए हैं।

ट्रेन सेवाओं का पूर्ण रद्दीकरण:
26 फरवरी, 2023 को 14.50 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12082 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल – कन्नूर जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

27 फरवरी, 2023 को कन्नूर जंक्शन से 04.50 बजे छूटने वाली ट्रेन संख्या 12081 कन्नूर – तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जनशताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द रहेगी।

26 फरवरी, 2023 को 17.35 बजे एर्नाकुलम जंक्शन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06018 एर्नाकुलम – शोरानूर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल पूरी तरह रद्द रहेगी।

26 फरवरी, 2023 को 19.40 बजे एर्नाकुलम जंक्शन से छूटने वाली ट्रेन संख्या 06448 एर्नाकुलम – गुरुवयूर एक्सप्रेस स्पेशल पूरी तरह रद्द रहेगी।

4: पहले यह घोषणा की गई थी कि, मैंगलोर जंक्शन के पास किए जा रहे इंजीनियरिंग कार्यों की सुविधा के लिए, ट्रेन नंबर 22476 कोयम्बटूर – हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस 18.02.2023 को परावर्तित मार्ग – सालेम, बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, येलहंका, धर्मावरम, गुंटकल, रायचूर, वाडी, सोलापुर, पुणे और वसई रोड के रास्ते चलेगी मगर आंध्र प्रदेश में चिगिचेर्ला – धर्मावरम रेलवे स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्यों के कारण इस प्रस्तावित मार्ग को बदल दिया गया है।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 22476 कोयंबटूर-हिसार साप्ताहिक एक्सप्रेस 18.02.2023 को सालेम, बंगारपेट, धर्मावरम मार्ग के बदले सलेम, जोलारपेट्टई, रेनिगुंटा, गुंतकल, वाडी, सोलापुर, पुणे और वसई रोड के रास्ते चलाया जाएगा।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s