19 फरवरी 2023, रविवार, फाल्गुन, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2079
उत्तर रेल्वे NR के लखनऊ मण्डल में डालीगंज – मल्हौर स्टेशनों के मध्य रेल दोहरीकरण कार्य हेतु प्री-नाॅन इंटरलाॅक, नाॅन इंटरलाॅक व रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के परिपेक्ष में गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण व पुनर्निधारण किया गया है।
गाड़ियोंका पूर्णतः निरस्त्रीकरण :-


मार्ग परिवर्तन कर चलाई जानेवाली गाड़ियाँ :-


अंशतः रद्द अर्थात शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट रहनेवाली गाड़ियाँ :-

निर्धारित समय बदलकर या बीच स्टेशनोंपर रोक कर चलाये जानेवाली गाड़ियाँ :-


यात्रीगण से निवेदन है, अपनी रेल यात्रा का नियोजन रेल हेल्पलाइन 139, रेल्वेकी अधिकृत वेबसाइट NTES पर देखकर, पूछताछ कर कीजिएगा।