23 फरवरी 2023, गुरुवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, तृतीया/चतुर्थी, विक्रम संवत 2079
पुणे मंडल में सातारा – कोरेगांव स्टेशन के बिचम तकनिकी कार्य के चलते गाड़ी क्र 11040/11039 को रद्द की गया है
रद्द की गई ट्रेनें
1) ट्रेन संख्या -11040 – गोंदिया – कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस दिनांक -27.02.2023 गोंदिया से निकलनेवाली गोंदिया से पुणे तक ही चलेगी , पुणे से कोल्हापुर तक रद्द कर दी गई है
2)ट्रेन संख्या -11039 – कोल्हापुर – गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस दिनांक 28.02.2023 कोल्हापुर से निकलनेवाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस पुणे से गोंदिया तक चलेगी , कोल्हापुर से पुणे तक रद्द कर दी गई है