28 फरवरी 2023, मंगलवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2079
कोटा – असरवा, इन्दौर – असरवा और जयपुर असरवा इन स्टेशनोंके बीच चलनेवाली गाड़ियाँ निम्नलिखित तिथियोंसे शुरू की जा रही है।
कोटा असरवा कोटा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस घोषित की गई है और जल्द ही इनकी परिचालन तिथि भी आ जायेगी।

09329 उदयपुर सिटी – असरवा एक दिवसीय विशेष गाड़ी रैक व्यवस्था के लिए दिनांक 04 मार्च को चलाई जाएगी।

19329/30 इन्दौर उदयपुर सिटी इन्दौर वीर भूमि प्रतिदिन एक्सप्रेस का उदयपुर सिटी से आगे असरवा तक विस्तार किया जा रहा है। यह गाड़ी दोनोंही दिशाओं से दिनांक 04 मार्च से असरवा और इन्दौर की बीच चलना शुरू हो जाएगी। वीर भूमि एक्सप्रेस के प्रतिदिन परिचालन में इंदौर से उदयपुर सिटी तक कोई समय परिवर्तन नही किया गया है।


12981/82 जयपुर असरवा जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 03 मार्च से जयपुर से एवं 04 मार्च से असरवा से अपनी सेवा शुरू कर देगी।

