01 मार्च 2023, बुधवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2079
मध्य रेल, सोलापुर मण्डल! दौंड – मनमाड़ रेल मार्ग दोहरीकरण के तहत बेलापुर – पुण्ताम्बा खण्ड पर कार्य शुरू हो रहा है। सम्भवतः फिर से इस पुणे – मनमाड़ मार्ग पर यात्री गाड़ियोंकी आवाजाही गड़बड़ होने वाली है। फिलहाल हमारे पास केवल दो गाड़ियोंकी जानकारी आई है और एक लम्बी फेहरिस्त का इंतज़ार है।
22845 पुणे हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस पुणे से दिनांक 05, 08, 12, 15, 19 एवं 22 मार्च को अपने निर्धारित समय 10:45 की जगह 4 घंटे 40 मिनट देरी से याने 15:25 को रवाना होगी।

11409/10 दौंड – निजामाबाद/ निजामाबाद – पुणे मेमू एक्सप्रेस दिनांक 01 मार्च से 26 मार्च तक सम्पूर्णतः रद्द रहेगी।
