02 मार्च 2023, गुरुवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2079
1) नैनपुर – मंडला फोर्ट – नैनपुर प्रतिदिन सवारी

2) 11755/56 रीवा – इतवारी – रीवा सप्ताह में चार दिवसीय एक्सप्रेस वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा।
11756 रीवा इतवारी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को और 11755 इतवारी रीवा एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी। मार्गमे रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौराई, छिंदवाड़ा, रामकोना और सावनेर स्टेशनोंके स्टोपेजेस निर्धारित किये गए है।

3) जबलपुर – गोंदिया – जबलपुर प्रतिदिन सवारी

4) 14624/23 फिरोजपुर कैंट – छिंदवाड़ा – फिरोजपुर कैंट पातालकोट प्रतिदिन एक्सप्रेस का छिंदवाड़ा से आगे सिवनी तक विस्तार

5) 19343 इन्दौर भण्डारकुण्ड पंचवेल्ली प्रतिदिन एक्सप्रेस और 09590 भण्डारकुण्ड बैतूल पंचवेल्ली सवारी गाड़ी का भण्डारकुण्ड से आगे सिवनी तक विस्तार

6) 07813/14 तुमसर – तिरोड़ी – तुमसर प्रतिदिन डेमू विशेष गाड़ी का कटंगी के रास्ते बालाघाट तक विस्तार

यात्रीगण, उपरोक्त गाड़ियोंके विस्तार, नई गाड़ियाँ इत्यादि आदेश रेल प्रशासन से दपुमरे को प्राप्त हुए है। आगे दपुमरे रेल क्षेत्र अपनी रखरखाव और परिचालनिक व्यवस्था को मद्देनजर रख इन गाड़ियोंके परिचालन को घोषणा करेगा। गाड़ियोंके नियमित किये जाने की घोषणामें कुछ समयसारणी का बदलाव भी किया जा सकता है।