Uncategorised

दौंड – मनमाड दोहरीकरण कार्य तहत निम्नलिखित गाड़ियोंका समय बदलाव/ कुछ गाड़ियाँ रद्द

04 मार्च  2023, शनिवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2079

मध्य रेल्वेके सोलापुर मंडल ने अपने परिपत्रक के जरिये घोषणा की है, दौंड – मनमाड दोहरीकरण परियोजना शुरू करने के लिए दौंड – मनमाड खंड में बेलापुर, चितली और पुण्ताम्बा स्टेशनों के बीच गैर – इंटरलॉक चलाने की योजना बनाई है। इस काम के चलते निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और समयसारणी में बदलाव किया गया है।

सम्पूर्ण रद्द की गई गाड़ियाँ :-

1) 11409 दौंड निजामाबाद एक्सप्रेस (24 दिन) दिनांक 01.03.23 से 24.03.23 तक

2) 11410 निजामाबाद – पुणे एक्सप्रेस दिनांक 01.03.23 से 26.03.23 तक (26 दिन)

3) 01135 भुसावल – दौंड साप्ताहिक मेमू 02.03.23,09.03.23,16.03.23, 23.03.23 (चार दिन)

4) 01136 दौंड भुसावल साप्ताहिक मेमू 02.03.23,09.03.23,16.03.23,09.03.23 (चार दिन)

प्रारम्भिक स्टेशन से पुनर्निर्धारित समय :-

1) 02131 पुणे – जबलपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस JCO – 06.03.23, 13.03.23, 20.03.23 यह (3 दिन) पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 11:30 के बजाय 15.25 बजे प्रस्थान करेगी।

2) 12103 पुणे – लखनऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस। (तीन दिन) अर्थात् JCO – 07.03.23, 14.03.23, 21.03.23 को पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 10:45 के बजाय 15.25 बजे प्रस्थान करेगी।

3) 22845 पुणे – हाटिया द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस। JCO – 01.03.23, 05.03.23, 08.03.23, 12.03.23, 15.03.23, 19.03.23 और 22.03.23। उपरोक्त (7 दिन) पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 10:45 के बजाय 15.25 बजे प्रस्थान करेगी।

4) 15030 पुणे – गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस। JCO – 04.03.23, 11.03.23, 18.03.23 उपरोक्त (3 दिन) पुणे से अपने नियमित प्रस्थान समय 10:45 के बजाय 15.25 बजे प्रस्थान करेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s