06 मार्च 2023, सोमवार, फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी/पूर्णिमा, विक्रम संवत 2079
हाल ही उदयपुर सिटी से आगे असरवा (अहमदाबाद) तक विस्तारित की गई इन्दौर – असरवा – इन्दौर प्रतिदिन वीर भूमि एक्सप्रेस का गाड़ी क्रमांक 19329/30 से बदलकर 19315/16 करने और 11127/28 भुसावल कटनी भुसावल प्रतिदिन एक्सप्रेस का गाड़ी क्रमांक 19013/14 करने की घोषणा पश्चिम रेल मुख्यालय द्वारा की गई है। यह बदलाव जुलाई 2023 के पहले सप्ताह से लागू हो जाएंगे। अर्थात 120 दिन पहले आरक्षण करनेवाले यात्रिओंको अप्रैल की तिथियों में यह बदलाव दिख जाएगा।

कुछ यात्रिओंके मन मे इस गाड़ी क्रमांक के बदलाव का क्या औचित्य है, ऐसा सहज ही प्रश्न उठा होगा। इन्दौर – असरवा के बीच चलनेवाली 19329/30 का तो रखरखाव करनेवाले रेल मण्डल की वजह से बदलाव किया गया होगा परंतु मध्य रेल की 11127/28 भुसावल कटनी भुसावल एक्सप्रेस के तो रैक का अधिकार ही पश्चिम रेलवे के हाथ जा रहा है। वैसे इस गाड़ी का रैक पश्चिम रेलवे के 19005/06 सूरत भुसावल सूरत एक्सप्रेस से लिंक्ड है अतः पश्चिम रेलवे भुसावल कटनी भुसावल एक्सप्रेस पर अपना गाड़ी क्रमांक 19013/14 लगाकर अपना सिक्का जमा लिया है। ☺️