18 मार्च 2023, शनिवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2079
उपरोक्त रेल ब्लॉक के चलते 5 जोड़ी गाड़ियाँ रद्द, 21 गाड़ियाँ परावर्तित रेल मार्गसे, 3 गाड़ियाँ नियमित समयसारणी की जगह बदले समयोंपर चलाई जाएगी और 6 गाड़ियाँ अपने नियमित ठहरावों, स्टोपेजेस पर मार्ग में नियंत्रित कर चलाई जाएगी।


