18 मार्च 2023, शनिवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2079
सोलापुर मण्डल के दौंड – मनमाड मार्ग पर बेलापुर – पुण्ताम्बा रेल ब्लॉकमें दि.21 और 22 मार्च को सम्पूर्णत: रद्द की गई गाड़ियोंका परिचालन पून:प्रस्थापित करने का स्वागतयोग्य निर्णय लिया है।
17629 पुणे नांदेड प्रतिदिन एक्सप्रेस,
11039 कोल्हापुर गोंदिया महाराष्ट्र प्रतिदिन एक्सप्रेस,
12113 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस,
12135 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
11041 सप्ताह में चार दिन चलनेवाली, दादर साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस,
11042 सप्ताह में चार दिन चलनेवाली, साईनगर शिर्डी दादर एक्सप्रेस.

उपरोक्त सभी गाड़ियाँ पून:स्थापित की गई है और अपने पूर्वनियोजित समयसारणी के अनुसार चलाई जाएगी। यात्रीगण से निवेदन है, अपनी रेल यात्रा के लिए रेलवे की अधिकृत हेल्पलाइन 139, वेबसाइट या ऐप से मदत ले कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करें।