Uncategorised

मध्य रेल, सोलापुर मण्डल, मनमाड़ – दौंड मार्ग! बेलापुर – पुण्ताम्बा खण्ड पर आगामी रेल ब्लॉक की सूचना

19 मार्च  2023, रविवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2079

दिनांक 17 से 31 मार्च के बीच 14 गाड़ियाँ रद्द, 10 गाड़ियाँ नियमित मार्ग के बजाय परावर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी और 4 गाड़ियाँ अपने प्रारम्भिक स्टेशन से नियमित समयसारणी से चलने की जगह देरी से प्रस्थान करेंगी।

पूर्णतः रदद गाड़ियाँ : JCO जर्नी कमिन्स ऑन अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान की तिथि।

1: 11409 दौंड निजामाबाद प्रतिदिन एक्सप्रेस JCO दिनांक 17 से 29 मार्च तक रद्द

2: 11410 निजामाबाद पुणे प्रतिदिन एक्सप्रेस JCO दिनांक 17 से 31 मार्च तक रद्द

3: 01135/36 भुसावल दौंड भुसावल मेमू साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17 और 30 को दोनोंही दिशाओं से रद्द

4: 17630 हुजूर साहिब नान्देड़ पुणे प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 26 और 27 मार्च को और 17629 पुणे नान्देड़ प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 27 और 28 मार्च को रद्द

11039 गोंदिया कोल्हापुर महाराष्ट्र प्रतिदिन एक्सप्रेस दिनांक 26 और 27 मार्च को और 11040 कोल्हापुर गोंदिया प्रतिदिन महाराष्ट्र एक्सप्रेस दिनांक 28 और 29 मार्च को रद्द।

16217 मैसूरु साईं नगर शिर्डी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27 मार्च और 16218 साईं नगर शिर्डी मैसूरु साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 मार्च को रद्द।

12114 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ सुपरफास्ट दिनांक 26 मार्च को और 12113 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक गरीबरथ सुपरफास्ट दिनांक 27 मार्च को रद्द।

12136 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 27 मार्च को और 12135 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 28 मार्च को रद्द।

परावर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ :

12627 बेंगलुरु नई दिल्ली कर्नाटक प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 26 एवं 27 मार्च को बेंगलुरु से चलने के बाद दौंड जंक्शन से आगे नियमित मार्ग के बदले परावर्तित मार्ग : पुणे, लोनावला, वसई रोड, वड़ोदरा, रतलाम, संत हिरदाराम नगर होते हुए भोपाल पहुचेंगी और आगे अपने नियमित मार्ग से नई दिल्ली जाएगी। इस दौरान अपने नियमित पड़ाव, स्टोपेजेस अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड़, जलगाँव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी स्कीप करेंगी।

12221 पुणे हावडा द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित दुरन्तो एक्सप्रेस JCO दिनांक 27 मार्च को पुणे से मनमाड़ के बीच परावर्तित मार्ग लोनावला, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़ से चलेगी और मनमाड़ से आगे नियमित मार्ग से चलकर हावडा को जाएगी। स्कीप स्टेशन : दौंड कॉर्ड केबिन

12147 कोल्हापुर हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट JCO दिनांक 27 मार्च कोल्हापुर से पुणे आकर, पुणे से मनमाड़ के बीच परावर्तित मार्ग लोनावला, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़ से चलेगी और मनमाड से आगे नियमित मार्ग से चलकर निजामुद्दीन को जाएगी। स्कीप स्टेशन : दौंड कॉर्ड केबिन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव

20658 हज़रत निजामुद्दीन हुब्बाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस JCO दिनांक 26 मार्च को निजामुद्दीन से चलने के बाद भोपाल से आगे नियमित मार्ग के बदले परावर्तित मार्ग : पुणे, लोनावला, वसई रोड, वड़ोदरा, रतलाम, संत हिरदाराम नगर होते हुए दौंड पहुचेंगी और आगे अपने नियमित मार्ग से हुब्बाली जाएगी। इस दौरान अपने नियमित पड़ाव, स्टोपेजेस रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल, मनमाड़, अहमदनगर स्कीप करेंगी।

12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद प्रतिदिन सुपरफास्ट JCO दिनांक 25 एवं 26 मार्च को हावडा से प्रस्थान कर अगले दिन नागपुर स्टेशन से आगे पुणे तक परावर्तित मार्ग नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, वाड़ी, दौंड से पुणे पहुचेंगी। स्किप स्टेशन : वर्धा, बड़नेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कोर्ड

11078 जम्मूतवी पुणे झेलम एक्सप्रेस JCO दिनांक 27 मार्च, जम्मूतवी से चलकर अगले दिन भोपाल आएगी और वहांसे परावर्तित मार्ग सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, वडोदरा, वसई रोड, लोनावला होते हुए पुणे पहुचेंगी। स्किप स्टेशन : भोपाल से आगे इटारसी, भुसावल, मनमाड़ इत्यादि पुणे तक सारे स्टेशन स्किप होंगे।

12780 हज़रत निजामुद्दीन वास्को गोवा प्रतिदिन सुपरफास्ट JCO दिनांक 26 एवं 27 को निजामुद्दीन से मनमाड़ तक आकर आगे परावर्तित मार्ग इगतपुरी, पनवेल, कल्याण, लोनावला होकर पुणे पहुचेंगी और पुणे से फिर नियमित मार्ग चलकर वास्को जाएगी। स्कीप स्टेशन : कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कोर्ड

12627 नई दिल्ली बेंगलुरु कर्नाटक प्रतिदिन सुपरफास्ट JCO दिनांक 26 एवं 27 मार्च को नई दिल्ली से निकल भोपाल तक आकर आगे परावर्तित मार्ग सन्त हिरदाराम नगर, रतलाम, वडोदरा, वसई रोड, लोनावला, पुणे होते हुए दौंड पहुचेंगी और आगे नियमित मार्ग से चलकर बेंगलुरु जाएगी। स्किप स्टेशन : भोपाल से आगे इटारसी, भुसावल, मनमाड़, अहमदनगर ई. स्टेशन दौंड तक स्किप होंगे।

22846 हटिया पुणे द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट JCO दिनांक 26 मार्च हटिया से चलकर नियमित मार्ग से नागपुर तक आएगी और नागपुर से आगे पुणे तक परावर्तित मार्ग नागपुर, बल्हारशाह, सिकंदराबाद, वाड़ी, दौंड से पुणे पहुचेंगी। स्किप स्टेशन : वर्धा, बड़नेरा, अकोला, भुसावल, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कोर्ड

12150 दानापुर पुणे प्रतिदिन सुपरफास्ट JCO दिनांक 26 एवं 27 मार्च को दानापुर से निकल नियमित मार्ग से मनमाड़ पहुचेंगी और मनमाड से आगे परावर्तित मार्ग इगतपुरी, पनवेल, कल्याण, लोनावला होकर पुणे पहुचेंगी। स्कीप स्टेशन : कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कोर्ड

रिशेड्यूल्ड गाड़ियाँ : निम्नलिखित 4 गाड़ियाँ अपने नियमित समयसारणी के बजाय दोपहर 15:25 को अपने प्रस्थान स्टेशन पुणे से चलेंगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s