20 मार्च 2023, सोमवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2079
कल ही हमने पश्चिम रेलवे के गांधीधाम से तीन विशेष गाड़ियोंके परिचालन हेतु प्रस्ताव की चर्चा की थी। आज एक और ‘राजकोट – सिकंदराबाद’ के बीच वाया अहमदाबाद, सूरत, भुसावल, वर्धा, बल्हारशाह, काजीपेट TOD साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने के प्रस्ताव का परिपत्रक सामने आया है। मित्रों, चूँकि यह प्रस्ताव है और TOD, ट्रेन ऑन डिमान्ड है, अतः रेल प्रशासन को नियमित किराये की जगह अतिरिक्त 1.3 रेट से किराया मिलेगा तो सम्भावना है, परिचालन की अनुमति मिल जाये। फिलहाल हम प्रस्तावित समयसारणी समझते है।
09575 राजकोट सिकंदराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 मार्च से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से चलेंगी और वापसीमे 09576 सिकंदराबाद राजकोट साप्ताहिक विशेष दिनांक 28 मार्च से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से चलेंगी। गाड़ी की संरचना : 1 वातानुकूलित टु टियर, 3 वातानुकूलित थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कुल 22 कोच



plz start rajkot secundrabad train vhya akola nanded route, therefore aundha nagnath jyotirling and nanded gurudwa connect with gujrat
LikeLiked by 1 person
Please after Akola , run on Purna-Nnded-Nizamabad route
LikeLiked by 1 person