21 मार्च 2023, मंगलवार, चैत्र, कृष्ण पक्ष, अमावस्या, विक्रम संवत 2079
1:17208 विजयवाड़ा – शिर्डी साप्ताहिक आरक्षण 4 अप्रैल के बाद निलंबित,
2: 17225 विजयवाड़ा – हुब्बाली प्रतिदिन अमरावती आरक्षण 9 अप्रैल के बाद निलंबित
3: 22702 विजयवाड़ा – विशाखापट्टनम पाँच दिवसीय उदय आरक्षण 29 मार्च के बाद निलंबित
4: 19714 सिकंदराबाद – जयपुर साप्ताहिक आरक्षण 9 अप्रैल के बाद सस्पेंड
5: 12862 काचेगुड़ा – विशाखापट्टनम प्रतिदिन आरक्षण 8 अप्रैल के बाद निलंबित
6: 17014 हैदराबाद – हड़पसर (पुणे) त्रिसाप्ताहिक आरक्षण 8 अप्रैल के बाद निलंबित
7: 17663 तांदुर – परभणी प्रतिदिन आरक्षण 13 मार्च के बाद निलंबित
ध्यान दें उपरोक्त सभी गाड़ियोंको विभिन्न प्रस्थान स्टेशनोंसे विस्तारित किया गया है। आइए, हम इससे जुड़े परिपत्रक देखते है।
यूँ तो इस सम्बन्ध का परिपत्रक वर्ष 2022 दिसम्बर, का है, मगर जब लागू होता है तब ही हलचल मचती है😊 जब यात्रिओंको अप्रैल से आगे की तिथियों के आरक्षण गायब दिखे तो पूछताछ होने लगी। हमारी टेक्निकल टीम ने पुराने परिपत्रक खंगाले तो उन्हें निम्नलिखित सामग्री मिली,





उपरोक्त परिपत्रक में गाड़ियोंका विस्तार दिखाया गया है और उन्हें क्षेत्रीय रेल्वेके सुविधानुसार लागू कराने की बात कही गयी है। लगता है, इन विस्तार को लागू करने का समय अप्रैल में जो निलंबित तिथियाँ है उसके बाद से लागू हो जाएगा। यूँ तो अभी भी इनके विस्तारित आवृत्तियोंकी रेल्वेकी ओर से कोई खबर जारी नही की गई है। लेकिन, सबन्धित गाड़ियोंके आरक्षण विशिष्ट तिथियोंसे सस्पेंड है, इसका कारण हम आपके समक्ष रख रहे है और यथासंभव इनके विस्तार, आरक्षण शुरू होने की खबर भी आपको अवश्य ही देंगे।