30 गाड़ियाँ रद्द, 17 गाड़ियाँ भुसावल होकर नही चलेंगी, 6 गाड़ियाँ आँशिक रद्द तो 24 गाड़ियाँ ब्लॉक में रोक कर, नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
29 मार्च 2023, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, अष्टमी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेलवे CR के भुसावल मंडल में भुसावल – भादली खण्ड पर चौथी रेल लाइन, यार्ड का रिमॉडलिंग और एन आइ कार्य, इसी काम जे साथ साथ गेट न. 153 और गेट न.147 के गर्डर का काम के कारण दिनांक 30.03.23 और 31.03.23 रेल ब्लॉक प्रस्तावित किया गया है।
इस रिमॉडलिंग के पश्चात, पश्चिम रेल में सूरत की ओर जाने वाली माल गाडी सीधा यार्ड से पश्चिम रेलवे लाइन जायेगी। इस लाइन का विद्युतीकरण पूरा हुआ है यह लाइन दि. 30.03.23 को शाम से कार्यान्वित हो जाएगी। माल गाडीयोंके समर्पित लाइन से जानेसे मुख्य रेल मार्ग पर दबाव घटेगा और अन्य यात्री गाडियों का परिचालन सुचारू रूप से हो पायेगा।
इसी रेल ब्लॉक में साथ ही साथ गेट न. 153 का अंडर पास रोड के ऊपरी गर्डर का काम किया जाएगा। उसी तरह गेट न. 147 पर आर ओ बी का गर्डर का काम किया जाएगा। एक ही रेल ब्लाक के समय का उपयोग कर, एक साथ ही तीन कामों को अंजाम दिया जाएगा।
इस रेल ब्लॉक में कुछ ट्रेन रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से रद्द, डायवर्ट और रेगुलेट की जा रही है, जो निम्नलिखित परिपत्रक के अनुसार रहेगी। ज्ञात रहे, JCO अर्थात गाड़ी के प्रारम्भिक स्टेशन से छूटने की तिथि
प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्णतः रद्द गाड़ियाँ

निम्नलिखित गाड़ियाँ भुसावल जंक्शन होकर नही चलेगी, अन्य मार्गसे चलेगी।

नियंत्रित कर चलाई जानेवाली गाड़ियाँ

आँशिक रद्द गाड़ियाँ
