30 मार्च 2023, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, नवमी, विक्रम संवत 2080
आज भुसावल – भादली चौथी रेल लाइन की सुरक्षा जाँच शुरू मध्य रेल के CRS श्री मनोज अरोरा इन के निरीक्षण में शुरू हुई। सुबह भादली से भुसावल तक मोटर ट्रॉली निरीक्षण हुवा। और अभी दोपहर 15:30 को स्पीड ट्रायल की शुरवात हुई।


