Uncategorised

ग्यारहवीं वन्देभारत! रानी कमलापति – हज़रत निजामुद्दीन के बीच

31 मार्च  2023, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080

अटकलोंके बाज़ार के बीच, आखिरकार यह परिपत्रक अंतिम एवं अधिकृत लग रहा है। 😊 जी! 02 अप्रैल से हज़रत निजामुद्दीन से और 03 अप्रैल से रानी कमलापति से देश की ग्यारहवीं वन्देभारत एक्सप्रेस नियमित रूप से चलने लगेगी।

20171 रानी कमलापति हज़रत निजामुद्दीन वन्देभारत एक्सप्रेस और 20172 हज़रत निजामुद्दीन रानी कमलापति वन्देभारत एक्सप्रेस दोनोंही दिशाओंसे शनिवार छोड़ सप्ताह में 6 दिन चलने वाली है। रेल और वन्देभारत के चहेतों की, देश की सबसे तेज, भोपाल – नई दिल्ली को जोड़नेवाली इन अपेक्षाओं पर फ़िलहाल तो खरी न उतरती, मध्यप्रदेश की पहली और देश की ग्यारहवीं वन्देभारत चलने को तैयार है। भले ही गति 160kmph चलेंगी मगर औसत गति 94 kmph रहनेवाली है और इस वजह से देश की पहली और अब तक भी सबसे तेज नई दिल्ली – वाराणसी वन्देभारत के गति मुकाबले में दूसरी ही रहेंगी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s