Uncategorised

राजकोट – महबूबनगर के बीच साप्ताहिक विशेष; सुरत, भुसावल, अकोला, नान्देड़, निजामाबाद, काचेगुड़ा होकर चलेगी।

1 अप्रैल 2023, शनिवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट और महबूबनगर (तेलंगाना) के बीच विशेष किराए पर ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष चलाई जाएंगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार इन गाड़ियोंका विवरण निम्नलिखित है:

गाड़ी क्रमांक 09575/09576 राजकोट महबूबनगर स्पेशल [12 फेरे]

09575 राजकोट – महबूबनगर विशेष 10 अप्रैल से लेकर 26 जून तक की अवधि के दौरान प्रत्येक सोमवार को राजकोट से दोपहर 13.45 को प्रस्थान करेगी और मंगलवार को शाम 19.35 बजे महबूबनगर पहुंचेंगी।

इसी प्रकार गाड़ी क्रमांक 09576 महबूबनगर – राजकोट विशेष दिनांक 11 अप्रैल से लेकर 27 जून तक की अवधि के दौरान प्रत्येक मंगलवार को महबूबनगर से रात 21.35 को प्रस्थान करेगी और गुरुवार को प्रातः 05.00 बजे राजकोट पहुंचेंगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड़, मुदखेड़, धरमाबाद, बासर, निजामाबाद, कामारेड्डी, मेडचाल, काचीगुड़ा, शादनगर और जाडचेर्ला स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

गाड़ी क्रमांक 09575 की आरक्षण बुकिंग 3 अप्रैल से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया NTES ऍप या रेल्वे वेबसाइट http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

09575 राजकोट महबूबनगर साप्ताहिक विशेष की समयसारणी
Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s