04 अप्रैल 2023, मंगलवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
आदिवासी समुदाय द्वारा दिनांक 05.04.23 और उसके बाद प्रस्तावित आंदोलन के कारण यात्री गाड़ियोंकी यातायात पर प्रभाव पड़नेवाला है। द पु रेल SER और पूर्व रेल ER की निम्नलिखित गाड़ियाँ रद्द/आँशिक रद्द और मार्ग परिवर्तन कर चलेंगी। यात्रीगण कृपया JCO की तिथि ध्यान में लेवे। मुम्बई – हावडा के बीच चलनेवाली गीतांजलि, दुरन्तो, शालीमार एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस इत्यादि पर भी असर होंगा।
निम्नलिखित गाड़ियोंके परिचालन पर नजर रखी जायेगी।

यह गाड़ियाँ रद्द/आँशिक रद्द/ परावर्तित की जा रही है।

