06 अप्रैल 2023, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, पौर्णिमा, विक्रम संवत 2080
20644/43 कोयम्बटूर चेन्नई सेंट्रल कोयम्बटूर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चलेगी। दिनांक 08 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री जी इसका उद्धाटन चेन्नई सेंट्रल से करेंगे और दिनांक 09 अप्रैल से वन्देभारत की नियमित दौड़ शुरू होगी।

20701/02 सिकंदराबाद तिरुपति सिकंदराबाद वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक मंगलवार को छोड़कर चलेगी। दिनांक 08 अप्रैल को सिकंदराबाद से उद्धाटन होगा। उद्धाटन विशेष गाड़ी की सूचना अलग से जारी की जाएगी।

वन्देभारत एक्सप्रेस के साथ ही, माननीय प्रधानमंत्री जी 20683/84 तम्बाराम सेनगोटाई तम्बाराम त्रिसाप्ताहिक इस नियमित सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस श्रेणी की गाड़ी का भी उद्धाटन दिनांक 08 अप्रैल को करेंगे।
