07 अप्रैल 2023, शुक्रवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080
01452/51 पुणे अमरावती पुणे वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष
01452 पुणे अमरावती साप्ताहिक विशेष पुणे से दिनांक 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को निकलेगी और वापसीमे 01451 अमरावती पुणे साप्ताहिक विशेष 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को अमरावती से निकलेगी।
गाड़ी की संरचना : वातानुकूलित थ्री टियर 13, लगेज 1 और एसएलआर 1 कुल 15 कोच
यात्रीगण ज्ञात रहे, यह विशेष गाड़ी TOD, विशेष किरायोंके साथ चलाई जाएगी।
