07 अप्रैल 2023, शुक्रवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, विक्रम संवत 2080
हाल ही शुरू की गई रानी कमलापति – हज़रत निजामुद्दीन – रानी कमलापति वन्देभारत प्रीमियम एक्सप्रेस को सुव्यवस्थित और तीव्र गामी बने रहने के लिए 11 नियमित मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंको इधर- उधर खिसकाकर स्लॉट (खाली जगह) बनाई जा रही है। अभी 2 – 4 पहले ही हमने हमारे ब्लॉग पर https://wp.me/pajx4R-42M इस लेख के जरिये इस विषय को छेड़ा था। देख लीजिए, किस कदर प्रीमियम गाड़ियोंके लिए जगह बनाकर उन्हें ठूंसा जाता है,
12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस के बीना से निजामुद्दीन के बीच समय बदले

12647 कोयम्बटूर निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस, 12617 एर्नाकुलम निजामुद्दीन मङ्गला एक्सप्रेस, 12625 तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली केरल एक्सप्रेस

12781 मैसूरु निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 12645 एर्नाकुलम निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12803 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 12643 तिरुवनंतपुरम निजामुद्दीन एक्सप्रेस

यात्रीगण निवेदन है, कृपया अपनी समयसारणी में उपरोक्त बदलाव कर लीजिएगा। 😊☺️