10 अप्रैल 2023, सोमवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080
यात्रीगण, ध्यान दीजिए। 20701/02 सिकंदराबाद – तिरुपति – सिकंदराबाद वन्देभारत की समयसारणी में कुछ बदलाव किया गया है। साथ इस वन्देभारत एक्सप्रेस के समयसारणी को नियमित रखने के लिए, पूर्वचलित नियमित गाड़ियोंका समय भी बदला जाना है। गौरतलब यह है, नियमित मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंके सारे बदलाव वर्किंग समयसारणी WTT में किये जा रहे है, जो यात्रिओंके उपयोग की समयसारणी PTT पब्लिक टाइम टेबल पर असर नही करने वाले है।


निम्नलिखित गाड़ियोंके WTT वर्किंग समयसारणी मे बदलाव किया जा रहा है। यात्रीगण की समयसारणी PTT में कोई बदलाव नही होगा।
निम्नलिखित बदलाव गुड्डुर एवं दुव्वाडा स्टेशन से सम्बंधित है,

07974 मिरयालागुड़ा – काचेगुड़ा प्रतिदिन विशेष और 12703 हावडा सिकंदराबाद प्रतिदिन फलकनुमा सुपरफास्ट

12747 गुण्टूर विकाराबाद प्रतिदिन पलनाडू एक्सप्रेस, 17229 तिरुवनंतपुरम सिकंदराबाद प्रतिदिन शबरी एक्सप्रेस, 17016 सिकंदराबाद भुबनेश्वर प्रतिदिन विशाखा एक्सप्रेस, 12513 सिकंदराबाद गौहाटी साप्ताहिक सुपरफास्ट, 12748 विकाराबाद गुण्टूर प्रतिदिन पलनाडू सुपरफास्ट, 17256 लिंगमपल्ली नरसापुर प्रतिदिन एक्सप्रेस
