11 अप्रैल 2023, मंगलवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080

20977/78 अजमेर – दिल्ली कैंट – अजमेर वन्देभारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन, प्रत्येक बुधवार छोड़कर चलाई जाएगी। गाड़ी की उद्धाटन विशेष दौड़ 12 अप्रैल को जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच आयोजित की जा सकती है और नियमित फेरे 13 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। निम्नलिखित परिपत्रक देखिए,
