18 अप्रैल 2023, मंगलवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी, विक्रम संवत 2080
07189 नान्देड़ इरोड़ साप्ताहिक विशेष दिनांक 21 अप्रैल से 30 जून तक, प्रत्येक शुक्रवार को नान्देड़ से रवाना होगी। वापसीमे 07190 इरोड़ नान्देड़ साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अप्रैल से 02 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को इरोड़ से चलेगी।
गाड़ी की संरचना : 02 वातानुकूल टू टियर, 05 वातानुकूल थ्री टियर, 07 स्लीपर, 02 द्वितीय श्रेणी साधारण, 02 एसएलआर कुल 18 कोच
यात्रीगण ज्ञात रहे, यह TOD ट्रेन ऑन डिमाण्ड श्रेणी की विशेष गाड़ी है अतः इसके किराए नियमित किरायोंसे 1.3 गुना ज्यादा रहेंगे।
समयसारणी निम्नलिखित;

