22 अप्रैल 2023, शनिवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, द्वितीया/तृतिया, विक्रम संवत 2080
देश की पंधरवीं वन्देभारत एक्सप्रेस कासरगोड – तिरुवनंतपुरम के बीच चलेगी। दिनांक 25 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसके उद्धाटन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
20633 कासरगोड तिरुवनंतपुरम वन्देभारत एक्सप्रेस और 20634 तिरुवनंतपुरम कासरगोड वन्देभारत एक्सप्रेस के नियमित फेरे, सप्ताह में 6 दिन, प्रत्येक गुरुवार को छोड़कर दिनांक 26 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे।
इसकी समयसारणी निम्नलिखित है,

यह रही उद्धाटन विशेष की समयसारणी, यह गाड़ी 02634 क्रमांक से तिरुवनंतपुरम से दिनांक 25 अप्रैल को चलेगी।
