24 अप्रैल 2023, सोमवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080
जबलपुर – नैनपुर – छिंदवाड़ा रेल खण्ड पर गेज परिवर्तन के बाद लगातार सीधी यात्री सम्पर्कता की माँग उठ रही थी। इसी सिलसिले में इस क्षेत्र को तीन जोड़ी गाड़ियोंकी सौगात मिल रही है।
आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेवा से जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर इतवारी को जोड़नेवाली एक्सप्रेस का उद्धाटन करने जा रहे है। 01756 रेवा इतवारी उद्धाटन विशेष गाड़ी को दोपहर 12:10 को रवाना किया जाएगा।

नियमित यात्री सेवा 11755 इतवारी रेवा एक्सप्रेस दिनांक 26 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को शाम 17:30 को इतवारी से निकल अगले दिन सुबह 8:20 को रेवा पहुंचेगी। वापसीमे 11756 रेवा इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 27 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, एवं रविवार को शाम 17:20 को रेवा से निकल अगले दिन सुबह 8:40 को इतवारी पहुंचेगी। समयसारणी निम्नलिखित है। यात्रीगण ज्ञात रहे, PTT अर्थात पब्लिक टाइमटेबल यही समयसारणी यात्रिओंके लिए उपयोगी है। WTT याने वर्किंग टाइमटेबल केवल रेल परिचालन विभाग के उपयोग हेतु रहती है।

इसके साथ ही छिंदवाड़ा – नैनपुर के बीच दो जोड़ी सवारी विशेष गाड़ियाँ भी यात्री सेवाओं में दाखिल हो रही है। जिसकी समयसारणी एवं किराया तालिका उपलब्ध करा रहे है। चूँकि गाड़ियाँ अभी भी विशेष श्रेणी में चलाई जा रही है अतः इनके किराए मेल/एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी से ही चुकाने होंगे।


