25 अप्रैल 2023, मंगलवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, पंचमी, विक्रम संवत 2080
मध्य रेल CR में, मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में प्लेटफार्म क्रमांक 10/11 एवं 12/13 की लम्बाई बढाने के कार्य शुरू किया जा चुका है। अतः निम्नलिखित छह गाड़ियाँ दिनांक 23 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर तक अपने गन्तव्य स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की जगह दादर स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएंगी, अर्थात दादर से मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच रद्द रहेंगी।
1: 12134 मंगालुरु जंक्शन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट
2: 12810 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट मेल
3: 11402 आदिलाबाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन नंदीग्राम एक्सप्रेस
4: 12112 अमरावती छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन सुपरफास्ट
5: 22108 लातूर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में चार दिन चलने वाली सुपरफास्ट
6: 22144 बीदर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली सुपरफास्ट

ज्ञात रहे, यज्ञपी यह गाड़ियाँ अपने गंतव्य से पहले दादर में समाप्त कर दी जा रही है, मगर इनके पेयरिंग रैक याने अपनी वापसी यात्रा की गाड़ियाँ 12133, 12809, 11401, 12111, 22107, 22143 अपने प्रारम्भिक प्रस्थान स्टेशन मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज से रवाना की जाएगी। चूँकि इस सम्बंध में रेल प्रशासन द्वारा उपरोक्त गाड़ियोंके प्रारम्भिक प्रस्थान स्टेशन के बदलाव की कोई अलगसे सूचना नही दी गयी है, अतः यह सुनिश्चित है, यह गाड़ियाँ मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ही चलने वाली है।