26 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080
पश्चिम रेलवे की यह विशेष गाड़ी उधना से चलकर भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, किउल, जमालपुर, भागलपुर, न्यू फराक्का होते हुए मालदा टाउन तक जाएगी। विस्तृत समयसारणी साथ मे जोड़ी जा रही है।
09011 उधना मालदा टाउन विशेष दि. 04 मई से 22 जून तक प्रत्येक गुरुवार को उधना से रात 23:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शनिवार को मालदा टाउन को दिन में 09:30 बजे पहुंचेंगी। वापसीमे 09012 मालदा टाउन उधना विशेष 07 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से सुबह 09:05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन मंगलवार को प्रातः 01:20 बजे उधना पहुँचेगी।
गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल टु टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 15 स्लिपर, 04 द्वितीय श्रेणी साधारण और 02 एसएलआर कुल 24 कोच रहेंगे।


