26 अप्रैल 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, षष्टी, विक्रम संवत 2080
09129 वडोदरा हरिद्वार साप्ताहिक विशेष दि. 06 मई से 24 जून तक प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से शाम 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को दोपहर में 14:30 बजे हरिद्वार पहुंचेंगी। वापसीमे 09130 हरिद्वार वड़ोदरा साप्ताहिक विशेष 07 मई से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से शाम 17:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 11:25 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह गाड़ी रतलाम, कोटा, निजामुद्दीन होकर चलेंगी।
गाड़ी संरचना में 01 वातानुकूल प्रथम, 02 वातानुकूल टु टियर, 06 वातानुकूल थ्री टियर, 08 स्लिपर, 02 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 जनरेटर वैन और 01 एसएलआर कुल 21 कोच रहेंगे।


आप पूछेंगे, इसमे शानदार क्या है? तो भैया, लगभग 65kmph की औसत से कोई विशेष गाड़ी लायी जाए तो इससे बेहतर बात क्या होगी! चलिए, गंगा जी मे डुबकी लगा आवत है। जय हो!
Very important & usefull information provided by Rail duniya in time.
LikeLiked by 1 person