Uncategorised

मध्य रेल CR की उत्तर भारत के लिए दो अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ

27 अप्रैल 2023, गुरुवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर अनारक्षित विशेष दिनांक 28 अप्रैल से 19 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी एवं वापसीमे 01124 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित विशेष दिनांक 29 अप्रैल से 20 मई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। गाड़ी की संरचना में 20 द्वितीय श्रेणी साधारण, 01 एसएलआर और 01 लगेज कम जनरेटर वैन रहेगी। यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोण्डा होकर गोरखपुर के बीच 4 फेरे करेंगी।

01121 पुणे दानापुर अनारक्षित विशेष दिनांक 30 अप्रैल से 21 मई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी एवं वापसीमे 01122 दानापुर पुणे अनारक्षित विशेष दिनांक 02 से 23 मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस गाड़ी की संरचना उपलब्ध नही है। यह गाड़ी पुणे से चलकर दौंड कोर्ड, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिंवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर दानापुर के बीच 4 फेरे करेंगी।

गौरतलब यह है, रेल प्रशासन इन अनारक्षित गाड़ियोंको यदि द्वितीय श्रेणी की 2S आरक्षण कर चलाये तो यह गाड़ियाँ रेल्वेके ई-टिकट ऍप, वेबसाइट पर दिखने लगेंगी। इससे उन यात्रिओंको भी इन गाड़ियोंकी जानकारी मिल सकेगी जो केवल रेल्वेके वेबसाइट और ऍप देखकर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करते है। चूँकि अनारक्षित टिकटोंमे 2S का आरक्षण शुल्क जो की नाममात्र ₹15/- प्रति सीट है, जुड़ेगा। जानकारी के ऐवज में यह शुल्क कुछ भारी नही पड़ेगा और कई बार खाली ही चलनेवाली यह गाड़ियाँ उचित यात्री भार के साथ चल पाएगी।

Advertisement

1 thought on “मध्य रेल CR की उत्तर भारत के लिए दो अनारक्षित साप्ताहिक विशेष गाड़ियाँ”

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s