02 मई 2023, मंगलवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, द्वादशी, विक्रम संवत 2080

वडोदरा के प्रतापनगर स्टेशन से अलीराजपुर तक सीधी रेल गाड़ी शुरू करने की सुचना जारी हो गयी है। वडोदरा – छोटा उदेपुर – अलीराजपुर – जोबट – धार और फिर इन्दौर! सपना तो बड़ा है और उसे पूरा करने की जद्दोजहद भी जारी है। शनै शनै काम आगे बढ़ रहा है।

वडोदरा – इन्दौर कनेक्टिविटी रतलाम, दाहोद, गोधरा से न होते हुए इस सपने का रेखचित्र देखिए। यह क्षेत्र आदिवासी बहुल इलाका है। रेल लाइन बिछाने में छोटा उदेपुर की पहाड़ी और मध्यप्रदेश के वन क्षेत्र की बाधाएं है। यह लाइन बनती है तो निश्चित ही इन्दौर – वडोदरा या मियागाम कर्जन होते हुए सूरत का अन्तर निश्चित ही कम होगा। हालाँकि इस कम अंतर होने का फायदा सिर्फ वैकल्पिक रेल मार्ग भर इतना ही रहेगा। रतलाम, गोधरा रेल मार्ग की कोई तोड़ नही। रतलाम मार्ग FEDL फुल्ली इलेक्ट्रीफाइड डबल लाइन और प्रीमियम, हाई स्पीड रेल मार्ग है।


इन्दौर जो मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाता है, मुम्बई से निकटतम रेल सम्पर्कता के लिए जंग जंग पछाड़ रहा है। एक तरफ मनमाड़ – इन्दौर नई रेल लाइन प्रोजेक्ट है जिसकी प्रगति न के बराबर है तो सनावद होते हुए खण्डवा और आगे भुसावल होते हुए मुम्बई की सम्पर्कता भी फिलहाल 3, 4 वर्ष की दूरी पर ही है।
खैर, धीरे धीरे ही सही इन्दौर के चारों ओर जो रेल विकास परियोजनाएं कागज़ों पर उकेरी गई थी धरातल पर मूर्त स्वरूप दिखाने लगी है। इन्दौर की गणमान्य नेत्री ने अपने भाषण में कहीं थी, इन्दौर की रेल परियोजनाऐं उनके जीवित रहते हो जाए तो बेहतर है। ईश्वर उन्हें लम्बी आयु प्रदान करें।