04 मई 2023, बुधवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, चतुर्दशी, विक्रम संवत 2080
07053/54 काचेगुड़ा – बीकानेर – काचेगुड़ा साप्ताहिक विशेष वाया निजामाबाद, मुदखेड़, नान्देड़, पूर्णा, अकोला, भुसावल, जलगाँव, सूरत, अहमदाबाद, अबु रोड, मारवाड़, जोधपुर, मेड़तारोड, नागौर होकर बीकानेर चलेगी।
07053 काचेगुड़ा बीकानेर साप्ताहिक विशेष दिनांक 06 मई से 24 जुन तक, प्रत्येक शनिवार को रात 21:30 को काचेगुड़ा से चलकर सोमवार को दोपहर 13:50 को बीकानेर पहुचेंगी। वापसीमे 07054 बीकानेर काचेगुड़ा साप्ताहिक विशेष दिनांक 09 मई से 27 जुन तक, प्रत्येक मंगलवार को शाम 20:15 को बीकानेर से चलकर गुरुवार को सुबह 09:40 को काचेगुड़ा पहुचेंगी।
गाड़ी की संरचना में, प्रथम वातानुकूल, वातानुकूल टू टियर, वातानुकूल थ्री टियर, स्लिपर एवं द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच रहेंगे।

