05 मई 2023, शुक्रवार, वैशाख, शुक्लपक्ष, पूर्णिमा, विक्रम संवत 2080
09061 मुम्बई सेंट्रल बरौनी साप्ताहिक विशेष दिनांक 09 मई से 04 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार मुम्बई सेंट्रल से दिन में 11:00 को रवाना होगी। वापसीमे 09062 बरौनी मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक विशेष दिनांक 12 मई से 07 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से चलेगी।
गाड़ी संरचना में 02 वातानुकूल प्रथम/टू टियर, 02 वातानुकूल थ्री टियर, 12 स्लिपर, 04 द्वितीय साधारण और 02 एसएलआर ऐसे कुल 22 कोच रहेंगे। यात्रीगण ज्ञात रहें, उक्त विशेष गाड़ी TOD अर्थात यात्री मांग के अंतर्गत चलाई जा रही है अतः यात्री किराये नियमित किराया दर से 1.3 गुना ज्यादा रहेंगे।

