09 मई 2023, मंगलवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी, विक्रम संवत 2080
17623/24 नान्देड़ श्रीगंगानगर नान्देड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस को जुलाई की 20/23 तिथियों से सुपरफास्ट श्रेणी में वर्ग की जा रही है। उपरोक्त रेल विभाग की प्रशासनिक गतिविधियों के चलते गाड़ी का क्रमांक बदला जाएगा साथ ही गाड़ी को सुपरफास्ट श्रेणी के मानदंड में वर्गीकृत करने हेतु नान्देड़ से श्रीगंगानगर के बीच 600 सेकण्ड और श्रीगंगानगर से नान्देड़ आते वक्त प्रचण्ड ऐसी 300 सेकण्ड स्पीड अप की गई है। 😊

निम्नलिखित साप्ताहिक विशेष गाड़ियोंके फेरे बढ़ाये गए।
