12 मई 2023, शुक्रवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, विक्रम संवत 2080
रेल विभाग अपनी मालवहन गाड़ियोंसे जमकर यातायात करती है। जिसमे कोयला, लोह अयस्क, लोहे के बड़े अभियांत्रिकी सामान शामिल है। मगर क्या आप यह जानते है, रेल प्रशासन, यात्री गाड़ियोंके पार्सल डिब्बों द्वारा भी अनेकों सामान तीव्र गति से दूर दराज की जगहोंपर पहुँचाती है और वहाँ से लेकर आती है।
अब यह देखिए, मुजफ्फरपुर की शाही लीची कई महानगरों में भेजी जा रही है। पिछले दिनों एक टन लीची मुंबई भेजी गई थी। रेलवे के जरिये अब प्रतिदिन महानगरों में लीची भेजने की तैयारी की जा रही है। व्यवसायियों को भी मालभाड़े में कई तरह की सहूलियत दी जा रही है।


देखिए न, मुजफ्फरपुर की शाही लिची मात्र 32 घण्टों में मुम्बई के बाजारों में पहुँच रही है। है न कमाल की बात! रेल्वे, हम भारतीय लोगों के दिलोंमें यूँ ही नहीं बसती!☺️