14 मई 2023, रविवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, दशमी, विक्रम संवत 2080
“जनता की अपार माँग को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन इस गाड़ी की अवधि जून आखिर तक बढ़ा रही है।” ☺️
खैर, नौटंकीबाजी न करते हुए साधी भाषा मे खबर देते। 07003/04 हैदराबाद – सोलापुर – हैदराबाद विशेष की अवधि बढाई जा रही है। जब चलाये जाने की घोषणा हुई थी, तब यह विशेष आज तक याने 14 मई तक ही चलनी थी। दरअसल इस खण्ड पर इण्टरसिटी जैसी प्रतिदिन चलनेवाली गाड़ी की माँग यात्रिओंसे बहुत दिनोंसे थी।

आशा है, यह विशेष गाड़ी की जिस तरह अवधि बढाई गयी है, रेल प्रशासन इसे नियमित ही कर दे।