15 मई 2023, सोमवार, जेष्ठ, कृष्ण पक्ष, एकादशी, विक्रम संवत 2080
12389/90 गया – पुरुच्ची थलैवार डॉ एम जी रामचन्द्रन चेन्नई सेंट्रल – गया साप्ताहिक एक्सप्रेस वाया पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिंवकी, जबलपुर, गोंदिया, नागभीड़, बल्हारशाह, विजयवाड़ा का नियमित ICF रैक बदलकर आधुनिक LHB में बदला जा रहा है। इससे गाड़ी के परिचालन में नियमितता आयेंगी और साथ ही यात्रिओंकी रेल यात्रा भी आरामदायक, सुरक्षित हो जाएगी।

गौरतलब यह है, हमेशा की तरह मानकीकरण के नाम पर रेल प्रशासन इस गाड़ी से 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान अर्थात स्लिपर कोच छीन लेगी और उनके जगह 3 वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी एवं 01 कोच वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का जोड़ रही है। यह बदलाव 2023 की सितम्बर माह से लागू हो जाएगा।
ऐसे में आपको बता दूँ, रेल प्रशासन सभी यात्री गाड़ियोंका मानकीकरण सुसुत्रता से करते जा रहा है। मानकीकरण के कारण जब सभी गाड़ियोंकी कोच संरचना एक सी हो जाएगी तो किसी भी गाड़ी का रैक जो उसके प्रारम्भिक स्टेशन पर उपलब्ध होगा उसे चलाया जा सकेगा और इससे गाड़ियोंके परिचालन में देरी टाली जा सकेगी।